[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टीबा बसई में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू:पहले मैच में मीणा क्लब बसई ने डूमोली खुर्द को हराया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टीबा बसई में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू:पहले मैच में मीणा क्लब बसई ने डूमोली खुर्द को हराया

टीबा बसई में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू:पहले मैच में मीणा क्लब बसई ने डूमोली खुर्द को हराया

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के टीबा बसई में स्थित सेठ सीताराम खेल मैदान में अवाना क्लब की 27वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संदीप जिंड थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच कन्हैयालाल अवाना ने की।

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर की गई। प्रतियोगिता संयोजक हवलदार मायाराम अवाना ने बताया कि उद्घाटन मैच डूमोली खुर्द और मीणा क्लब बसई के बीच खेला गया, जिसमें बसई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डूमोली को हराया।

मुख्य अतिथि संदीप जिंड ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि गांवों में खेल सुविधाओं की कमी के कारण कई प्रतिभाएं उभर नहीं पातीं। सरकार को गांव-गांव में खेल सुविधाएं विकसित करनी चाहिए और युवाओं को प्रेरित करने के लिए उच्च स्तरीय खेल प्रोत्साहन योजनाएं लागू करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा मोबाइल की लत के कारण खेलों से दूर होते जा रहे हैं, जिससे वे अपने भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं। खेलों के माध्यम से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह युवाओं को अनुशासन और समर्पण का भी पाठ पढ़ाता है।

कार्यक्रम में संदीप फौजी बाडलवास, सतीश कुमार, सांवताराम जमालपुर, इंद्राज जांगल, सतपाल रावत, धर्मवीर अवाना, जागेराम, सीताराम अवाना, प्रदीप, दीपक, रविंद्र अवाना, मोनू, सचिन, राहुल, नीतीन, केशव गुर्जर, प्रवीण, अमित पहलवान और अमन अवाना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles