झुंझुनूं : राजस्थान सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा विधायक राजेन्द्र भाबू ने कहा कि जल्द ही रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का कार्य शुरू होगा। ऑडिटोरियम व अन्य कार्य भी पूरे होंगे। झुंझुनूं विधानसभा के लिए 300 करोड़ रुपए से अधिक की सड़कें स्वीकृत की गई है। 1400 करोड़ रुपए की लागत से एनएच स्वीकृत हुआ है।
यमुना जल समझौते से शेखावाटी को पेयजल व सिंचाई का पानी उपलब्ध होगा। कुभाराम लिट योजना से कम पानी आने के सवाल पर कहा कि पुराने नलकूपों को चालू करवाया जा रहा है। समस्या नहीं रहेगी।
खेतड़ी में फायरिंग बंद -धर्मपाल गुर्जर
खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने दावा किया कि पहले खेतड़ी में फायरिंग होती थी। अब बंद हो गई। उनसे हाल ही चिड़ावा में पेड़ा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर फायरिंग व रंगदारी की घटनाओं पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरतार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। उनसे खेतड़ी में एसडीएम की ओर से रिश्वत में बीस बीघा जमीन मांगने व नकदी लेने का सवाल किया तो कहा कि एसीबी काम कर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने कहा कि फाटक पर ओवरब्रिज का कार्य नई साल में शुरू हो जाएगा। राजेश बाबल ने कहा कि सरकारी विभागों में नौकरी की जगह निकलने से युवाओं में उत्साह का संचार हुआ है। इस दौरान सरजीत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा व अन्य भी मौजूद रहे।