[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एक साल से बंद पीएचसी का निर्माण, ग्रामीण परेशान:सरपंच – लोगों ने घटिया निर्माण की शिकायत की थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

एक साल से बंद पीएचसी का निर्माण, ग्रामीण परेशान:सरपंच – लोगों ने घटिया निर्माण की शिकायत की थी

एक साल से बंद पीएचसी का निर्माण, ग्रामीण परेशान:सरपंच - लोगों ने घटिया निर्माण की शिकायत की थी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : सीकर जिले की ग्राम पंचायत मदनी (खाटूश्यामजी) में एक साल पूरा होने के बाद भी पीएचसी का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। पीएचसी के लिए मदनी ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच ने भवन के निर्माण के लिए भूमि दान में दी थी। इसके बाद भवन निर्माण के लिए पीएचसी की नींव भी रखी गई लेकिन भवन निर्माण पिछले एक साल से बंद है।

जब स्वास्थ्य केंद्र बनने की खबर क्षेत्र के लोगों को मिली तो लोगों में काफी खुशी थी। लोगों को यह उम्मीद बंध गई कि अब दूर-दराज जाकर इलाज कराने की परेशानी से निजात मिलेगी। निर्माण कार्य शुरू होने के चंद दिनों बाद ही गांव के कुछ लोगों द्वारा घटिया निर्माण सामग्री उपयोग में लेने को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई जिससे निर्माण का काम बंद हो गया।

पलसाना बीसीएमओ नितेश कुमार शर्मा ने बताया कि गांव में 2023 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किया गया था। जिसका निर्माण कार्य रुका हुआ है। निर्माण शुरू करने के लिए उच्चाधिकारियों व उनके अधीनस्थ सहायक अभियंता को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। सरपंच भगवानी देवी ने बताया- गांव के कुछ असामाजिक लोगों ने पीएचसी में हो रहे घटिया निर्माण कार्य की शिकायत की और काम रुकवा दिया । अब ग्रामीणों की सहमति के बाद फिर से निर्माण शुरू करने की मांग प्रशासन से की गई है।

Related Articles