स्लीपर बस से भिड़ंत में कैंपर के परखच्चे उड़े:बुरी तरह फंसे ड्राइवर की मौत, बस का ड्राइवर फरार
स्लीपर बस से भिड़ंत में कैंपर के परखच्चे उड़े:बुरी तरह फंसे ड्राइवर की मौत, बस का ड्राइवर फरार

फतेहपुर : घने कोहरे के बीच स्लीपर बस और कैंपर में टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कैंपर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कैंपर ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने सवारियों को अन्य बस में बैठाकर रवाना किया। हादसा गुरुवार सुबह 7 बजे फतेहपुर (सीकर) में फतेहपुर-सीकर हाईवे पर हुआ।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर से सीकर की ओर जा रही एक कैंपर और सीकर से फतेहपुर की ओर आ रही स्लीपर बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। इस दुर्घटना के कारण कैंपर पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं कैंपर में फंसकर ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया। कैंपर ड्राइवर को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।

सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से कैंपर ड्राइवर को राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर ने राजेंद्र (35) पुत्र रामचंद्र जाट निवासी गांव सितसर, रतनगढ़ (चूरू) को मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखवा दिया गया। मृतक ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है, वहीं बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस में बैठी सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर भेजा गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।