शार्ट-सर्किट से मोबाइल शॉप में लगी आग:पास ही था पेट्रोल पंप, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने 10 मिनट में पाया काबू
शार्ट-सर्किट से मोबाइल शॉप में लगी आग:पास ही था पेट्रोल पंप, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने 10 मिनट में पाया काबू

सीकर : सीकर में तापड़िया बगीची के पास स्थित एक मोबाइल शॉप में बुधवार रात करीब 8:30 बजे शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। मोबाइल शॉप में फर्नीचर व पेंटिंग का काम चल रहा था। दुकान से धुआं निकालने लगा तो आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी।
आग लगने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आस-पास के लोगों की मदद से करीब 10 मिनट में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। मोबाइल शॉप के नजदीक ही पेट्रोल पंप था। आग का धुआं देख पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने सुरक्षा के इंतजाम कर लिए।
आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन अभी नहीं हो पाया। यह दुकान राहुल पुत्र बाबूलाल शर्मा ने किराए पर ली हुई थी और अंदर काम चल रहा था। पुलिस और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची और बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।