बाइक-रोडवेज बस की टक्कर:दो लोग घायल, एक सीकर रेफर
बाइक-रोडवेज बस की टक्कर:दो लोग घायल, एक सीकर रेफर

उदयपुरवाटी : नीमकाथाना स्टेट हाइवे पर छापोली में कदंब कुंड की तरफ जाने वाले रास्ते के पास बुधवार को बाइक और रोडवेज बस में टक्कर हो गई। बाइक सवार एक युवक और एक बच्चा घायल हो गए। एक व्यक्ति को सीकर रेफर किया गया है।

उदयपुरवाटी पुलिस थाने के एचसी बनवारीलाल के मुताबिक खेतड़ी डिपो की एक रोडवेज बस उदयपुरवाटी से नीमकाथाना की तरफ जा रही थी। सामने से एक बाइक आ रही थी। कदंब कुंड की तरफ जाने वाले रास्ते के नजदीक दोनों वाहनों में टक्कर हो गई।
दुर्घटना में घायल कल्याणपुरा जयपुर निवासी सांवरमल स्वामी पुत्र फूलचंद व अर्पित स्वामी को प्राइवेट गाड़ी से उदयपुरवाटी सीएचसी भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद सांवरमल को सीकर रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सुरक्षा के लिहाज से पुलिस थाने में ले आए हैं।