जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय की पहल पर ”सहकार से समृद्धि” कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता मंत्राी अमित शाह ने देशभर की 10,000 नई एम् पेक्स का डिजिटली उद्घाटन किया। कार्यक्रम का चूरू जिला मुख्यालय पर पेंशनर भवन में आयोजित कार्यक्रम में लाइव प्रसारण किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, बसंत शर्मा, फतेहचन्द सोती, ओम सारस्वत, सुशील लाटा, जिला डेयरी संघ के अध्यक्ष लालचंद मूंड, डेयरी के प्रबन्ध निदेशक जितेन्द्र सिंह, बैंक अधिशासी अधिकारी अमीलाल सहारण, नाबार्ड डीडीएम जीएल निर्वाण सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सहकारी बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने चूरू की सहकारिता गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि सहकारिता के माध्यम से अधिकाधिक किसान-पशुपालकों को लाभ मिले, यह हमारा प्रयास होना चाहिए। उन्होंने सहकारिता में नवाचार पर चर्चा करते हुए अवगत करवाया कि चूरू जिले में उष्ट्र संरक्षण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। ऊंटनी के दूध की पौष्टिकता एवं फायदों को देखते हुए यहां सहकारिता के जरिए ऊंटपालकों की समिति गठित कर इस दिशा में काम किया जा रहा है। इससे यहां के पशुपालकों को मदद मिलेगी।
उन्होंने जिले के पंच गौरव ग्वारपाठा एवं अन्य गतिविधियों पर भी विचार व्यक्त किए। साथ ही सभी लोगों को सक्रिय ढंग से सहकारिता से जुड़ने और इसका लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में 05 नवगठित एम-पेक्स को पंजीयन प्रमाण पत्र, 05 गोपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड, 03 सहकारी समितियों को माइक्रो ए टी एम प्रदान किये गए। कार्यक्रम में जिले भर से सहकारिता से जुड़े 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।