बिसाऊ : बिसाऊ मे भाजपा कर्यकर्ताओ व समाज सेवकों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बिसाऊ मे वाजपेयी की फोटो पर माला व फुल चढ़ाकर मनाई गई। इस मौके पर ओमप्रकाश दाधीच, देवकी नोवाल, इकबाल अहमद खान, सुभाष जांगिड़, गोरी शंकर मछलपुरिया, संजय वाल्मीकि, अबुल हसन, भागचंद चौधरी, मुख्तयार अली, इमरान खान, रहमतुल्ला अली, हनुमान नायता, ईश्वर सिंह चौहान व मोहम्मद शोएब आदि उपस्थित रहे।