सरकारी स्कूल की बालिकाओं को बांटी साइकिल:पीसी-टेबलेट का भी वितरण वितरित, वाटर कूलर और आरओ का भी किया शुभारंभ
सरकारी स्कूल की बालिकाओं को बांटी साइकिल:पीसी-टेबलेट का भी वितरण वितरित, वाटर कूलर और आरओ का भी किया शुभारंभ

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में मंगलवार को निःशुल्क साइकिल वितरण और पीसी टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भामाशाह की ओर से भेंट किए गए वाटर कूलर व आरओ का भी शुभारंभ किया गया।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान स्कूल की मेधावी छात्रा योगिता वर्मा और तनु सैनी को पीसी टेबलेट वितरित किए गए। 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 58 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलें भी वितरित की गई। उसके बाद श्रीमती मिश्री देवी सत्यनारायण खैराड़ी ट्रस्ट की ओर से स्कूल में लगाए गए आरओ और वाटर कूलर फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी राजेश बुडानिया ने बालिकाओं को टेक्नोलॉजी की उपयोगिता के बारे में बताया और उसके गलत उपयोग से बचने की बात कही। प्रिंसीपल बनवारीलाल ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ बृजलाल देवठिया, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण बड़ीवाल, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, गिरधारी लाल राठी, विद्याधर सैनी थे। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य रतन सैनी, बहादुर मल ढेंनवाल, व्याख्याता मनोज कुमार, पिंटू सैनी, अनिता मीणा, दिनेश कुमार सैनी, सुनिता गुर्जर, तारामणी कुलहरी, सरोज देवी, राजेश भड़िया आदि मौजूद थे।