सिंघाना : राजेश जैदिया को “अखिल भारतीय वाल्मीकि युवक संघ केन्द्रीय संगठन” राजस्थान राज्य के लिए अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। जैदिया को निम्न जिम्मेदारियाँ सोपी गई, संघ की गतिविधियों का समन्वय करना, युवा सदस्यों के विकास और कल्याण के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करना, संघ के उद्देश्यों और लक्ष्यों को बढ़ावा देना। जैदिया की नियुक्ति संघ की नीतियों और प्रक्रियाओं के अनुसार की गई । संगठन इनके अनुभव और नेतृत्व कौशल के साथ संघ को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की आशा करते हैं। इनकी इस नियुक्ति पर इनके दोस्तो और ग्रामीणो ने इनको बधाई थी।