बसपा ने गृह मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की:झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, अम्बेडकर पर टिप्पणी को लेकर जताया विरोध
बसपा ने गृह मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की:झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, अम्बेडकर पर टिप्पणी को लेकर जताया विरोध

झुंझुनूं : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर मंगलवार को बसपा ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इस्तीफे की मांग की। जिला अध्यक्ष एडवोकेट धर्मपाल बंशीवाल ने कहा- संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अपने वक्तव्य के दौरान डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी की गई है। जिसे बाब साहबे और संविधान मानने वालों की आस्था ठेस पहुंची है।
बाबा साहब संविधान के मूल निर्माता हैं और करोड़ों एससी ,एसटी आदि बहुजनों के मसीहा है। केंद्रीय गृहमंत्री का बयान बेहद ही अशोभनीय है और बाबा साहब के प्रति उनकी गलत मानसिकता को दर्शाता है। यह अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही केंद्रीय गृहमंत्री ने माफी नही मांगी तो बसपा पार्टी बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेगी। धरना प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की।
इस दौरान शंकरलाल बाकोलिया, दयानंद सैनी, पार्षद प्रतिनिधि संदीप पाटिल, किशनलाल महरिया, बीएल बौद्ध, देवकरण महरिया, बंसीधर, राजेन्द्र अरविंद कुमार मेघवाल, दौलत सिंह मेघवाल, कुमास पूनिया, प्रियंक कुमार योगी, तारांचद कुमावत, रामानंद, जूबरे कुरैशी, सुभाष मेघवाल नयासर, पार्षद प्रतिनिधि महबूब अली, ममता गर्वा, मधु देवी चन्द्रप्रकाश शर्मा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरने में शामिल हुए।