[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पानी के लिए सड़क पर ढाई घंटे तक प्रदर्शन:महिलाओं ने जयपुर-कोटपूतली स्टेट हाइवे किया जाम; पीडब्ल्यूडी, पीएचडी विभाग के खिलाफ की नारेबाजी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

पानी के लिए सड़क पर ढाई घंटे तक प्रदर्शन:महिलाओं ने जयपुर-कोटपूतली स्टेट हाइवे किया जाम; पीडब्ल्यूडी, पीएचडी विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

पानी के लिए सड़क पर ढाई घंटे तक प्रदर्शन:महिलाओं ने जयपुर-कोटपूतली स्टेट हाइवे किया जाम; पीडब्ल्यूडी, पीएचडी विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

नीमकाथाना : नीमकाथाना शहर के भावरियों की ढाणी लोगों ने पानी की समस्या को लेकर जमकर हंगामा किया। पीडब्ल्यूडी और पीएचडी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समस्या को लेकर जयपुर-कोटपूतली स्टेट हाईवे पर सड़क पर जाम लगा दिया।

महिलाओं ने सड़क पर करीब ढाई घंटे तक हंगामा किया। जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जाम में बैठी महिलाओं से समझाइश की। लेकिन महिलाएं अपनी मांगों को लेकर अड़ी रही। महिलाओं ने सड़क पर मटके फोड़कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पीएचडी जेईएन संदीप यादव मौके पर पहुंचे और महिलाओं से समझाइश की लेकिन वार्ता विफल हो गई। जाम में बैठी महिलाओं ने बताया कि जलदाय विभाग की लापरवाही से करीब 4 महीने से कॉलोनी में पानी नहीं आ रहा है, पानी के लिए महिलाएं दर-दर ठोकरे खा रही हैं, समस्या को लेकर ब्लॉक अधिकारी से कलेक्टर तक अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई समाधान नहीं हुआ। समस्या से तंग आकर सड़क को जाम कर दिया।

पीडब्ल्यूडी और पीएचडी विभाग के खिलाफ नारेबाजी

महिलाओं ने पीडब्ल्यूडी और पीएचडी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीएचडी विभाग की जेईएन संदीप यादव ने महिलाओं से समझाइश की उसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। लेकिन महिलाओं का कहना था कि समस्या का तुरंत ही समाधान किया जाए। घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार देवीलाल चौधरी मौके पर पहुंचे महिलाओं से समझाइश की। पीडब्ल्यूडी और पीएचडी में सामंजस्य बनाकर तीन दिन में समाधान करने का आश्वासन दिया और लिखित समझौता पत्र दिया गया। उसके बाद महिलाओं ने जाम खोल दिया। वही जाम से कई लोगों को परेशानियों का सामना भी झेलना पड़ा। सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई।

पीडब्ल्यूडी विभाग ने 3 महीने से नहीं दी परमिशन

जेईएन संदीप यादव ने बताया कि भावरियों की ढाणी में जल जीवन मिशन के तहत तीन गलियों में पाइपलाइन डालनी थी, लेकिन अभी तक पाइपलाइन नहीं डाली गई, पीडब्ल्यूडी विभाग से 3 महीने से लाइन डालने के लिए परमिशन ले रहे हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने अभी तक परमिशन नहीं दी है। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क तोड़ने की परमिशन दी है। अब 3 दिन के अंदर काम शुरू कर दिया जाएगा और पानी की समस्या से निजात दिलाया जाएगा।

दोनों विभागों में बना सामंजस्य नायब तहसीलदार देवीलाल चौधरी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी और पीएचडी विभाग में मिस कम्युनिकेशन के चलते पानी की समस्या बनी हुई थी। लेकिन अब दोनों में सामंजस से बनवा दिया है और पीडब्ल्यूडी ने परमिशन दे दी है। समझाइश इसके बाद महिलाओं ने जाम खोल दिया है।

Related Articles