[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में दो दुकानों में सेंधमारी:एक रात में टूटे दो ऑफिसों के ताले, चोरों ने डीवीआर भी चुराया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में दो दुकानों में सेंधमारी:एक रात में टूटे दो ऑफिसों के ताले, चोरों ने डीवीआर भी चुराया

सादुलपुर में दो दुकानों में सेंधमारी:एक रात में टूटे दो ऑफिसों के ताले, चोरों ने डीवीआर भी चुराया

सादुलपुर : सादुलपुर में अंबेडकर सर्किल के पास हिसार रोड पर बीती रात को एक ही रात में चोरों ने 2 ऑफिसों को अपना निशाना बनाया। चोर दुकान से नगदी और सीसीटीवी की डीवीआर भी चोर कर ली। चोर ऑनलाइन सामान सप्लाई के दो ऑफिसों में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में रखे 2 लाख रुपए चोरी कर ले गए।

दुकानदार श्रीभगवान ने बताया-वह ईकॉम एक्सप्रेस के नाम से ऑफिस चलाता है। रविवार शाम को वे ऑफिस बंद करके गए थे। सोमवार सुबह आकर देखा तो ताला टूटा मिला। साथ ही अंदर रखे 27 हजार 400 रुपए गायब मिले। जिसे अज्ञात चोर चुराकर ले गए। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उखाड़ ले गए।

दूसरे दुकानदार योगेंद्र ने बताया-उनकी ऑनलाइन सामान सप्लाई की दुकान है। जिसके ऊपर के टेरिस का ताला टूटा हुआ मिला। दुकान के अंदर चेक किया तो करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी गायब मिली। घटना की सूचवा पुलिस को दी है। घटना को लेकर व्यापारियों में रोष है।

Related Articles