सरदारशहर : सरदारशहर के भानीपुरा थाना क्षेत्र के गांव सावर में सड़क पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति को डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। निजी वाहन की मदद से घायल व्यक्ति को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर भानीपुरा पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। सोमवार को परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मृतक के भाई मानसिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राजपूत, निवासी सावर ने पुलिस को रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि रविवार रात को वह और उनके परिवार के सदस्य मंगल सिंह सावर बस स्टैंड पर एक दुकान पर बैठे हुए थे। उनके गांव से मेगा हाईवे सड़क गुजरती है, और उनका बड़ा भाई महेंद्र सिंह सड़क पर अपनी साइड में चल रहा था। सरदारशहर की ओर से तेज गति से और लापरवाही से चल रहे डंपर डंपर चालक ने महेंद्र सिंह को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से महेंद्र सिंह सड़क पर गिर पड़ा, और डंपर चालक उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गया।
मानसिंह और मंगल सिंह ने घायल भाई को संभाला और उसे तत्काल निजी वाहन से सरदारशहर के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया और शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।