[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ीनगर में चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई:प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, जीवन से प्रेरणा लेने का आह्लान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ीनगर में चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई:प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, जीवन से प्रेरणा लेने का आह्लान

खेतड़ीनगर में चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई:प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, जीवन से प्रेरणा लेने का आह्लान

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के सुभाष मार्केट स्थित जाट धर्मशाला में सोमवार शाम को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश भरगड़, विशिष्ट अतिथि शमशेर चौधरी, सुभाष राव, अध्यक्षता ओम प्रकाश लाम्बा ने की।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रकाश भरगड़ ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने देश को विकास की गति में ले जाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। ऐसे में युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने और समाज के विकास में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। समाज को विकास की गति ले जाने में समाज के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

इस दौरान जाट समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश लांबा ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे, गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे, उन्होंने किसानों के लिए कई योजनाएं लेकर आए। सर्व समाज के लोगों ने चौधरी चरण सिंह की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शेर सिंह कृष्णिया, मनोज श्योराण, सुरेश श्योराण, हरिराम, रमेश दूत, मदन सिंह, हरपाल गजराज, प्रदीप सीगड़, संदीप, सतवीर, राजकुमार, कुलदीप मान, उम्मेद गजराज, ओम प्रकाश डागर, नरेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles