[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम उपखंड अधिकारी फतेहपुर को ज्ञापन सौंपा गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम उपखंड अधिकारी फतेहपुर को ज्ञापन सौंपा गया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : आकिल

फतेहपुर : भारत के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा 17 दिसम्बर 2024 को राज्य सभा में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के लिए आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके विरोध में आज अम्बेडकर विचार मंच समिति, अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मूलचंद वर्मा जिला अध्यक्ष अंबेडकर विचार मंच तहसील अध्यक्ष बीरबल चिरानिया के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम उपखंड अधिकारी फतेहपुर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें गृहमंत्री अमित शाह के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की गई व साथ ही गृहमंत्री के इस्तीफा की मांग की गई।

इस अवसर पर अम्बेडकर विचार मंच के महामंत्री शंकरलाल गोडिया कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश दायमा मोतीराम महिचा महावीर प्रसाद मेंव रामस्वरूप महिचा रमाकांत मोरवाल सुरेश चिरानिया अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी केसर देव घीसाराम बरवड़ गिगराज आलडिया, अम्बेडकर विचार मंच के पूर्व अध्यक्ष छोटेलाल महिचा, दानाराम महरड़ा गौरी शंकर चावला भागीरथत मल कटारिया श्रवण कुमार करंगा नंद किशोर दानोदिया गोपाल वर्मा अंकिता माहिचा भीम आर्मी ममता महिचा भीम आर्मी नेमीचंद कारंगा छोटा परसराम जी गुडेसरिया सुरेंद्र महिचा आकाश झाझडा लोकेश महिचा भीम आर्मी अब्दुल सलाम शेख सुरेश कुमार हेतमसर मूलाराम जी चौहान सरपंच पवन कुमार विनोद कुमार पंवार, मुकेश चंदेलिया महावीर बालाण आदि सैंकड़ों कि संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles