जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : निकटवर्ती गांव डूमरा में शहीद मोहनलाल महला के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे विकास ने गांव के सामाजिक कार्यकर्ता विजयपाल मलोवा के साथ शहीदों को याद किया। विकास, जो कि झुंझुनूं जिले के विभिन्न शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए साइकिल यात्रा पर निकले थे, डूमरा गांव में पहुंचे तो युवाओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान विजयपाल मलोवा ने बताया कि विकास कुमार, जो कि गुढा गोड़जी के पास स्थित गांव बासडी के निवासी हैं, अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इस यात्रा पर निकले हैं। यह यात्रा गांव-गांव में शहीदों के स्मारकों पर जाकर उन वीरों को नमन करने का एक महान प्रयास है, जो देश के लिए शहीद हुए।
डूमरा गांव पहुंचने पर विकास ने शहीद मोहनलाल महला की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की और माल्यार्पण किया। इस मौके पर संजय जांगिड़ ने युवाओं का हौसला बढ़ाया और सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शहीदों की वीरता और बलिदान से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए और देश के लिए कुछ अच्छा करने का संकल्प करना चाहिए।
इस अवसर पर गांव के कई प्रमुख लोग मौजूद थे, जिनमें सुनील सैन, नितेश जांगिड़, सचिन सेवदा, प्रशांत शर्मा, विकास कांटीवाल, नितेश शर्मा, अर्जुन जांगिड़ और अजय शेखावत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी ने मिलकर शहीदों को नमन किया और उनके योगदान को याद किया।
इस श्रद्धांजलि यात्रा के माध्यम से विकास ने युवाओं को यह संदेश दिया कि हम अपने वीर शहीदों के संघर्ष और बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। यह कार्यक्रम शहीदों के प्रति सम्मान और श्रद्धा को प्रकट करने का एक महत्वपूर्ण कदम था।