दीपक पांडेय बने एन एस यू आई के प्रदेश महामंत्री
दीपक पांडेय बने एन एस यू आई के प्रदेश महामंत्री
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : छात्र संगठन एन एस यू आई की घोषित कार्यकारिणी में युवा नेता दीपक पांडेय को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। पांडे के महामंत्री बनने पर उनके समर्थकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है जबकि पांडेय ने महामंत्री के पद पर नियुक्त किए जाने पर पीसीसी चीफ लक्षमनगढ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा व संगठन के प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।