मौलाना अबुल कलाम आजाद एजुकेशन इंस्टिट्यूट में लाइब्रेरी चालू करने पर हुई चर्चा 1 जनवरी 2025 से लाइब्रेरी की ओपनिंग
मौलाना अबुल कलाम आजाद एजुकेशन इंस्टिट्यूट में लाइब्रेरी चालू करने पर हुई चर्चा 1 जनवरी 2025 से लाइब्रेरी की ओपनिंग

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित उस्मानाबाद कॉलोनी में मौलाना अबुल कलाम आजाद एजुकेशन इंस्टिट्यूट में 1 जनवरी 2025 से लाइब्रेरी की ओपनिंग होगी। चर्चा करते हुए अध्यक्ष आजम खान ने बताया कि लाइब्रेरी एडमिशन के लिए फॉर्म निकाल दिए गए हैं। हमारे पास फिलहाल 56 सिटे हैं पहले आओ पहले – पाओ हमारे पास यही फार्मूला रहेगा।
सचिव मोहम्मद अली पठान ने बताया कि लाइब्रेरी की तैयारीयों को लेकर अलग-अलग मेंबर को जिम्मेदारी सौंप गई। जिसमें सिकंदर खान, रिजवान खान, मैनुद्दीन खान, इनायत खान, मोहम्मद सलीम शेख, अनवर खान, आदि 1 जनवरी 2025 को दिन में 11:00 बजे लाइब्रेरी की ओपनिंग समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा होगी।