जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ : भगेरा ग्राम पंचायत में पंडित प्रभुशरण के सानिध्य में आयोजित परमहँस बावळिया बाबा दिव्य संदेश रथ यात्रा ने बाबा की जन्मस्थली बुगाला से शुरुआत की और भगेरा के आम चौक में पहुंची। इस ऐतिहासिक रथ यात्रा में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया और बाबा के दर्शन कर महाआरती में सम्मिलित हुए।
रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था व्यक्त की, और बाबा के दिव्य संदेशों को आत्मसात किया। यात्रा में पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी, सियाराम शास्त्री, रतिराम, विक्रम, सुरेश, सुरेन्द्र, ग्यारसीलाल, श्याम, राणा, राजेंद्र सैन सहित कई अन्य गणमान्य लोग और गांववाले मौजूद रहे।
भगेरा के आम चौक में आयोजित महाआरती के दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर वहां का वातावरण पूरी तरह से धार्मिक और भक्तिमय हो गया।
इस रथ यात्रा का उद्देश्य न केवल बाबा के संदेशों का प्रसार करना था, बल्कि भक्तों को एकजुट कर धार्मिक और आध्यात्मिक मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना भी था। यात्रा के आयोजकों का कहना है कि इस प्रकार की रथ यात्राओं से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और लोग अपने जीवन में सही दिशा अपनाने के लिए प्रेरित होते हैं।
भगेरा में इस यात्रा के पहुंचने के बाद भक्तों में उत्साह और आस्था की लहर दौड़ गई, और हर कोई बाबा के आशीर्वाद से अपने जीवन को संपूर्ण बनाने का संकल्प लिया।