जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : गायत्री परिवार की प्रेरणा से गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने नवलगढ़ में विशाल श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने पी.एस. दायमा बेंकेट हॉल में पेड़ पौधों की कटाई, बुनाई, निराई और सफाई का कार्य किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण और समाज सुधार के महत्व पर चर्चा की। विद्यार्थियों ने इस श्रमदान से एक नेक कार्य किया, जिसमें अभिषेक सैनी, एहसान, आकाश असवाल जैसे कई विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय हर साल पेड़ पौधे लगाकर उनकी देखरेख भी करता है।