सुलताना : सुलताना से लोयल के बीच करीब छह करोड़ की लागत में निर्माणाधीन दस किमी सड़क के दायरे से बिजली के खंभों को हटवाने की मांग करते हुए डामरीकरण कार्य को बंद करवा दिया। ग्रामीणों का कहना था की रोड के बीच में जगह-जगह हाईटैंशन लाइन के खंभे लगे हुए हैं। जिसके कारण हादसे हो सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दायरे में लगे खंभों को हटाने के बाद ही निर्माण शुरू करने दिया जाएगा। ग्रामीणों के विरोध की सूचना पर कनिष्ठ अभियंता अभिषेक मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। बाद में दूसरी तरफ से डामरीकरण का काय्र शुरू करवाया गया। इस मौके पर महेंद्र धनखड़, वीरेंद्र सिंह, बिल्लूसिंह, पालसिंह, धर्मवीर ताखर, राजवीर राजपूत, विनोद कुमार, आदि लोग मौजूद थे।
इनका कहना है-
ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए डिमांड नोट जमा करवाकर खंभे हटवाए जाएंगे। जिसके बाद ही डामरीकरण करवाया जाएगा। – अभिषेक रॉयल, कनिष्ठ अभियंता, पीडब्ल्यूडी