जनमानस शेखावाटी सवंददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : कस्बे के निकटवर्ती ग्राम में शुक्रवार को प्रात: 10.30 बजे श्री ठाकुरजी मंदिर प्रांगण में राजकीय होम्योपैथिक औषधालय एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सिविर का आयोजन हुआ। बागड़ोदा के चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने निरोग रहने के लिए ग्रामवासियों को बताया कि किस तरह हम ऋषियों, आयुर्वेदाचार्यों द्वारा शरीर की जैविक घड़ी़ पर आधारित दिनचर्या के अनुरूप जल्दी सोने-जागने एवं समयानुसार आहार-विहार का अनुसरण कर निरोग रह सकते हैं, जिसका आधुनिक वैज्ञानिक और चिकित्सक भी अपनी भाषा में समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मनुष्य के शरीर में किसी वजह से इस प्राकृतिक शारीरिक कालचक्र या जैविक घड़ी में विक्षेप होता है तो उसके कारण शरीर में कई प्रकार के रोग होते हैं, जिनका इलाज सिर्फ औषधियों से नहीं हो सकता । उन्होंने विस्तार से बताया कि किस तरह हम अपनी दिनचर्या शरीर की जैविक घड़ी के अनुरूप बनाये रखें जिससे शरीर के विभिन्न अंगों की सक्रियता का हमें अनायास ही लाभ मिलेगा और थोडी-सी सजगता हमें स्वस्थ जीवन की प्राप्ति करा देगी । सिविर में रामसिंह शेखावत ने भी अपने विचार प्रकट किये, इस अवसर पर काफ़ी तादाद में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।