शिक्षक ने बच्चों को जैकेट एवं विद्यालय को प्रिंटर भेंट किया
शिक्षक ने बच्चों को जैकेट एवं विद्यालय को प्रिंटर भेंट किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हंसासरी में शारीरिक शिक्षक राजेंद्र सिंह ने अपने सेवानिवृत्ति से पहले कक्षा 1 से 8 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए और विद्यालय को एक प्रिंटर भेंट किया। कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को विद्यालय स्टाफ ने जैकेट प्रदान किए, साथ ही बच्चों के लिए कृष्ण भोज का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र सिंह खीचड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, अलसीसर उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उप प्राचार्य राकेश झाझडिया और ग्राम पंचायत हंसासरी की सरपंच सुलोचना देवी भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विकास रुहिल ने की।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में शारीरिक शिक्षक राजेंद्र सिंह के बच्चों को स्वेटर एवं विद्यालय को प्रिंटर भेंट करने की सराहना की और इसे एक अत्यंत प्रशंसा योग्य कार्य बताया। प्रधानाचार्य विकास रुहिल ने मुख्य अतिथि एवं शारीरिक शिक्षक राजेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक दीपेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।