जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट रामावतार मीना ने प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में झुंझुनूं जिले में दो दिवसों पर स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है । जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति व 10 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ पर स्थानीय सार्वजनिक अवकाश रहेगा। महिला कर्मचारियों के लिए कलक्टर का तोहफा : करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, अगले साल जिले में 14 जनवरी मकर संक्रान्ति व 10 अक्टूबर करवा चौथ के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश।