केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ उदयपुरवाटी में प्रदर्शन:बर्खास्त करने के लिए राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन, पुतला जलाया
केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ उदयपुरवाटी में प्रदर्शन:बर्खास्त करने के लिए राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन, पुतला जलाया
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग करते हुए बहुजन समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है। उन्होंने उपखंड कार्यालय के सामने गृहमंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया है।
ज्ञापन में बताया- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नाम लेकर की गई टिप्पणी को के मामले में उनको बर्खास्त किया जाना चाहिए। अमित शाह ने संसद में बहुजन समाज की भावनाओं को आहत किया है। इस मौके पर बहुजन समाज के लोगों ने केंद्रीय गृहमंत्री शाह का पुतला जलाया और नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायण बडीवाल, पूर्व नायब तहसीलदार शिवनाथ सिंह, जितेंद्र राठी, एडवोकेट श्रवन कुमार सैनी, शीशराम, प्रभाती लाल मीणा, रविंद्र सिंह, एडवोकेट वीरेंद्र सिंह, कैलाश सिलोलिया, भगवान सिंह मीणा आदि शामिल थे।