जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : कम दहेज लाने पर पर विवाहिता से मारपीट करने के मामले में विदेश भागे पति ने पुलिस ने सामने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस ने बताया कि परिवादी कर्बला निवासी महजबीन ने रिपोर्ट दी थी कि उसका निकाह चूरू बाइपास सर्किल निवासी मकसुद अली पुत्र महमुद अली से हुआ था। इसके बाद ससुराल में सास व ससुर ने कम दहेज लाने के लिए मारपीट की। पति ने इसका समर्थन करते हुए अतिरिक्त दहेज की मांग की। दहेज नहीं लाने पर 15 जनवरी 2019 को पति, सास और ससुर ने घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। आरोपी अपनी गिरफ्तारी के भय से विदेश चला गया। न्यायालय से आरोपी की गिरफ्तारी एवं तत्पश्चात स्थाई वारंट जारी करवाया। इस पर पुलिस ने आरोपी का पासपोर्ट निरस्त करवाने के निर्देश दिए गए। पुलिस कार्रवाई के डर से विदेश गए आरोपी मकसुद अली न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। मामले में आरोपी को आत्मसमर्पण कराने में अहम भूमिका निभाने पर कांस्टेबल मंजू को 1100 रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है।