जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : कस्बे के दो जाटी बालाजी पूर्णिमा होटल के पीछे 11 कुंडी हवन व विशाल भंडारा कन्या पूजन कार्यक्रम 29 दिसंबर को होने जा रहा है। महन्त देश गिरी महाराज ऋषिकेश वाले ने बताया 29 दिसंबर रविवार को 11 कुंडीय यज्ञ हवन भंडारा कन्या पूजन कार्यक्रम रहेगा इस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए फतेहपुर शहर में प्रभात फेरी लगाई जा रही है वह आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में भी साधु संत घर घर जाकर कार्यक्रम में आने का न्योता दे रहे हैं इस कार्यक्रम में दूर दराज से काफी संख्या में साधु संत हिस्सा लेंगे फतेहपुर शेखावाटी के सनातन प्रेमी परिवार सहित सभी पधारे व साधु संतों का आशीर्वाद ले पुण्य का भागी महाराज ने बताया।
कि हवन बैठने की कोई फीस नहीं है सभी निशुल्क है महाराज ने बताया कि सभी सनातनियों से निवेदन है कि जात पात की करो विदाई हिंदू है सब भाई-भाई धर्म की जय हो सनातन का प्रचार बेटी का सम्मान हो गौ माता की जय हो विश्व कल्याण हो यह सभी अपने दिनचर्या में शामिल करें महंत देश गिरी महाराज ऋषिकेश वाले बाबा मोहनगिरी बाबा पवनगिरी बाबा शेर गिरी आर के चावला मखनलाल सैनी आदि लोग उपस्थित रहे।