क्षेत्र वासियों ने सीएम बहड़ सर्किल पर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को सराहा और आस पास के क्षेत्र में बढ़ रही गन्दगी को हटाएं व रोशनी व्यवस्था सुचारू करें
क्षेत्र वासियों ने सीएम बहड़ सर्किल पर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को सराहा और आस पास के क्षेत्र में बढ़ रही गन्दगी को हटाएं व रोशनी व्यवस्था सुचारू करें

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर सीएम बहड़ (पंखा) सर्किल पर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की सराहना की है। यहां रात्रि के समय कर्मचारियों की टीम ने सफाई करके क्षेत्र को साफ- सुथरा कर दिया, जिसे सभी ने सराहा है। यहां सफाई कर्मियों ने कहा कि नई भर्ती में बाल्मीकि समाज के लोगों को ही पात्र माना जाए। सफाई कर्मियों के रूप में अन्य लोगों को भर्ती करना एकदम गलत है। कर्मियों ने सफाई कर्मियों की भर्ती बार बार रद्द होने पर भी रोष जताया। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
उधर रात्रि के समय सीएम बहड़ सर्किल से आपणी योजना (कलेक्ट्रेट) तक मुख्य सड़क रोशन रही। हालांकि दो नंबर रोड पर एक बत्ती जरूर बंद रही। इसी क्रम में एसबीआई ब्रांच वाली रोड पर स्टेडियम व कृषि मंडी के पीछे गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और लाईटें भी नहीं जलती हैं लगता है नगर परिषद ने सिर्फ मेंन रोड कोई साफ सुथरा रखा है साइड के रास्तो को साफ-सुथरा नहीं रखने का प्रण ले रखा है।