मेहाडा थानाधिकारी सरदार मल चौधरी को मिला सर्वोत्तम पुलिस सेवा पदक
मेहाडा थानाधिकारी सरदार मल चौधरी को मिला सर्वोत्तम पुलिस सेवा पदक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : मेहाडा थानाधिकारी सरदार मल चौधरी की उल्लेखनीय सेवाओं की बदौलत उन्हें सर्वोत्तम पुलिस सेवा पदक से नवाजा गया है। उन्होंने इस थाने में कार्यग्रहण करने के बाद अपराध पर अच्छी लगाम लगाई है। तथा मामलों को भी त्वरित गति से निपटाया है। उन्हें यह सम्मान पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर द्वारा प्रदान किया गया है। थानाधिकारी सरदार मल चौधरी को सम्मान मिलने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की है। तथा उन्हें बधाई दी है।