जरूरतमंद और असहाय व्यक्तियों को सर्दी से राहत देने के लिए गर्म वस्त्र और कम्बल वितरित
जरूरतमंद और असहाय व्यक्तियों को सर्दी से राहत देने के लिए गर्म वस्त्र और कम्बल वितरित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : जी. डी. मोरारका फाउंडेशन मुम्बई के मुख्य ट्रस्टी पवन गोकलचन्द मोरारका और रचना पवन मोरारका के आर्थिक सहयोग से प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद और असहाय व्यक्तियों को सर्दी से राहत देने के लिए गर्म वस्त्र और कम्बल वितरित किए जाते हैं। इस कार्य का आयोजन पिछले 16 वर्षों से लगातार किया जा रहा है।
आज नगर के सफाईकर्मियों, महिला और पुरुषों को गर्म वस्त्र और कम्बल वितरण के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन मुरारका कोठी पर किया गया। इस अवसर पर श्रीकान्त मुरारका ने बताया कि जी. डी. मोरारका फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष 500 व्यक्तियों को गर्म वस्त्र और कम्बल प्रदान किए जाते हैं, जिन्हें क्षेत्र में घर-घर जाकर उनकी आवश्यकता के अनुसार वितरित किया जाता है।
इस वर्ष यह कार्य 14 दिसम्बर से लगातार जारी है और इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों को मदद मिल रही है। इस वितरण कार्य को सफल बनाने में सुरेश शर्मा, विक्रम जांगिड़, ईश्वर मुरारका, नवीन शर्मा, बाबूलाल सैनी, हीरालाल कुमावत जैसे समाजसेवियों का अहम योगदान है।
पवन मोरारका के नेतृत्व में जी. डी. मोरारका फाउंडेशन कई सेवा प्रकल्पों के माध्यम से महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और राजस्थान में जनसाधारण की सेवा कर रहा है, जो न केवल प्रशंसनीय हैं, बल्कि अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत भी बनते हैं। उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की जा रही है और यह उनकी नि:स्वार्थ सेवा भावना को दर्शाता है।
इस प्रकार, जी. डी. मोरारका फाउंडेशन के इस समर्पित कार्य के जरिए सर्दियों के मौसम में जरूरतमंद लोगों को राहत मिल रही है और समाज में एकजुटता एवं सहयोग का संदेश फैलाया जा रहा है।