नीमकाथाना : जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने बुधवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ वर्तमान में चल रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए की जिले में प्रस्तावित पीपीपी व आरएसआरडीसी प्रोजेक्ट को समय पर पूर्ण करवायें, प्रोजेक्ट्स में कोई रुकावट आ रही है उन्हें भूमि अवाप्ति अधिकारी व तहसीलदार के सहयोग से दूर करने का प्रयास करें। सडक के बीच में आ रहे स्ट्रेक्चरों को हटवा कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी यादव ने बताया कि बाईपास सड़क निर्माण में हो रही देरी का कारण सहखातेदारों का आपसी मतभेद होने से भूमि व स्ट्रेक्चर्स का मुआवजा प्राप्त नहीं करने के कारण अभी तक स्ट्रेक्चर्स नहीं हटाया जाना है। इस पर जिला कलक्टर शरद मेहरा ने उपखण्ड अधिकारी नीमकाथाना को एक सप्ताह में अंतिम सूचना की प्रेस विज्ञप्ति दिया जाकर विशेष कैम्प रखा जाकर शेष मुआवजा वितरण की आवश्यक कार्यवाही करने एवं तत्पश्चात शेष रही मुआवजा राशि को सक्षम न्यायालय में जमा करवाने एवं स्ट्रेक्चर्स को हटवाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिन व्यक्तियों द्वारा बाईपास रोड के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन की जा रही हैं उनको नोटिस देकर पाबंद करें नहीं मानने पर भूमि अवाप्ति अधिकारी नीमकाथाना को उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करने व सार्वजनिक निर्माण विभाग को महावा भराला बाईपास के स्ट्रेक्चरों की फ़ाइनल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शाख ने विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल की शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग करने ई-फाइल निस्तारण के संबंध में निर्देशित किया कि कोई भी ई-फाइल ज्यादा समय तक लंबित नहीं रहे साथ ही समयावधि का विशेष ध्यान रखा जाए। सीएमओ के अधिक समय से लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ ही संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के साथ ही लाईट्स पोर्टल पर न्यायिक प्रकरणों की स्थिति को अपडेट करने एवं जवाबदावा समय पर प्रस्तुत करने एवं अवमानना प्रकरणों एवं पालना से संबंधित प्रकरणों में कार्यवाही कर अपडेट करने के निर्देश दिए। बैठक में उपखण्ड अधिकारी नीमकाथाना मुकेश चौधरी सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।