[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुशासन सप्ताह के तहत 19 दिसम्बर से आरम्भ होंगे प्रशासन गांव की ओर अभियान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सुशासन सप्ताह के तहत 19 दिसम्बर से आरम्भ होंगे प्रशासन गांव की ओर अभियान

सुशासन सप्ताह के तहत 19 दिसम्बर से आरम्भ होंगे प्रशासन गांव की ओर अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : राज्य में 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक आयोजित सुशासन सप्ताह के तहत जिले में प्रशासन गांव की ओर अभियान 2024 संचालित होगा। इस दौरान अभियान के तहत समस्त पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसके लिये जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा द्वारा समस्त उपखण्ड अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया है।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि राज्य में 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक प्रशासन गांव की ओर अभियान 2024 के अंतर्गत सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। इन शिविरों में जन शिकायतों के निस्तारण एवं विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं की तत्काल प्रदायगी सुनिश्चित की जानी है। साथ ही इस अवधि के दौरान संपर्क पोर्टल पर अधिकतम प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना है। इसके लिये समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अभियान का नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया है।

Related Articles