[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : देलसर बाबा श्याम मंदिर में मकर संक्रांति का पावन पर्व मनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : देलसर बाबा श्याम मंदिर में मकर संक्रांति का पावन पर्व मनाया

देलसर बाबा श्याम मंदिर में मकर संक्रांति का पावन पर्व मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुन्झुनू के समीपवर्ती गांव देलसर में स्थित 125 साल प्राचीन श्याम मंदिर में मकर संक्रान्ति का पर्व पर बाबा श्याम का आलौकिक व नयनाभिराम श्रृंगार किया गया । मंदिर के मंहत रोशन दास जी महाराज के सानिध्य में वहां स्थित श्री श्याम गौशाला में हवन करने के साथ ही गायों को गुड़ की सवामणी व दलिया खिलाया गया । इस अवसर पर भाजपा नेता महेश बसावतिया
ने बताया कि सनातन धर्म में गौमाता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है क्योंकि गौमाता में सभी देवता वास करते हैं । प्रत्येक सनातनी को गौमाता की सेवा का प्रण लेना चाहिए। इस अवसर पर मंदिर महंत रोशन दास जी शर्मा अपनी धर्म पत्नी के साथ हवन की प्रक्रिया पूरी की शयाम गऊ शाला मे गौ माता के नाम से आहुति दी गई जन कल्याण के लिए।

इस पावन पर्व पर मंदिर प्रांगण में भजनों का कार्यक्रम रखा गया विजेन्द्र, राजवीर , प्रिया शर्मा, शारदा शर्मा, अरूण शर्मा, रंजना शर्मा, संगीता शर्मा, भगवती शर्मा, आशा, कुंदन, दिपिका, कृतिका, श्वेता शर्मा, शिखा शर्मा, पायल शर्मा व गरिमा शर्मा आदि सैकड़ों गौ भक्त व श्याम भक्त उपस्थित थे ।

Related Articles