[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में सेना के जवान के परिवार पर जानलेवा हमला:बोला- हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट की, महिलाओं का मंगलसूत्र-चेन तोड़कर ले गए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में सेना के जवान के परिवार पर जानलेवा हमला:बोला- हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट की, महिलाओं का मंगलसूत्र-चेन तोड़कर ले गए

सीकर में सेना के जवान के परिवार पर जानलेवा हमला:बोला- हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट की, महिलाओं का मंगलसूत्र-चेन तोड़कर ले गए

सीकर : जमीनी विवाद को लेकर सेना के जवान के परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप कि आरोपी उनके घर गाड़ियां-हथियार लेकर घुसे और घर में मौजूद महिलाओं पर जानलेवा हमला कर मारपीट की। घटना के विरोध में श्री मेढ़ क्षत्रिय सभा, सीकर ने एसपी ऑफिस में विरोध-प्रदर्शन किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

बीएसएफ के जवान सत्येंद्र सिंह निवासी पालवास (सीकर) ने बताया- जमीनी विवाद को लेकर आरोपी बलवीर सिंह व उसके दोनों बेटों सहित अन्य 10-15 आरोपियों ने उसके घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसकी मां के हाथ तोड़ दिए और पापा के सिर में भी रॉड मारी। आरोपियों ने भाई मुकेश सोनी का भी पैर तोड़ दिया और उसकी भाभी से अभद्र व्यवहार किया।

एसपी ऑफिस प्रदर्शन करने आई महिलाएं।
एसपी ऑफिस प्रदर्शन करने आई महिलाएं।

आरोपियों ने मध्य प्रदेश से बदमाश श्रीराम गुर्जर को उन्हें मारने के लिए बुलाया था। आरोपियों ने पहले से ही हमला करने का प्री-प्लान कर रखा था। इसके बाद परिवार पर हमला कर दिया। मारपीट व तोड़फोड़ के वीडियो भी उनके पास हैं। आरोपी अभी भी परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

सत्येंद्र सिंह ने बताया- आरोपी राजीनामा नहीं करने पर परिवार को खत्म करने की चेतावनी दे रहे है। मामले को लेकर पुलिस को भी कई बार शिकायत दी गई लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी बेखौफ होकर गली में घूम रहे हैं। बीएसफ के जवान ने कहा- मैं बॉर्डर पर ड्यूटी करता हूं, लेकिन मेरे ही घर में मेरा परिवार सुरक्षित नहीं है। परिवार डर के साए में जी रहा है। आरोपी महिलाओं के गले से सोने का मंगलसूत्र व चेन भी तोड़कर ले गए। लोगों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की।

Related Articles