सीकर : सीकर के ग्रामीण इलाके में 18 साल की युवती की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। जो 14 दिसंबर को घर से बिना बताए निकल गई। युवती के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दी है।
युवती के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी 18 साल की बेटी 14 दिसंबर की रात घर से बिना बताए कहीं चली गई। जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। परिवार ने आस-पड़ोस और रिश्तेदारों में भी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। युवती घर से जाते वक्त अपने डॉक्यूमेंट्स,कपड़े सहित अन्य दस्तावेज और 20 हजार रुपए की नगदी भी साथ लेकर गई है।
वहीं एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का भी मामला सामने आया है। नाबालिग के भाई ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि उसकी बहन 14 दिसंबर की सुबह 11 बजे के करीब घर से बिना बताए कहीं चली गई। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।