नहर आंदोलन:गांव-ढाणियों में पहुंचेगी शेखावाटी नहर जन जाग्रति यात्रा
नहर आंदोलन:गांव-ढाणियों में पहुंचेगी शेखावाटी नहर जन जाग्रति यात्रा

चिड़ावा : सिंघाना रोड के लालचौक बस स्टैंड पर यमुना नहर की मांग को लेकर किसान सभा के बैनर तले ग्रामीणों के सहयोग से दिया जा रहा धरना रविवार को 349वें दिन भी जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता उप सचिव ताराचंद तानाण ने की। धरने में ग्रामीणों ने यमुना नहर की मांग को दोहराया। बाद में गांव-ढाणियों में नहर की जन जागृति पैदा करने के लिए संयोजक रणधीर ओला के नेतृत्व में यात्रा को रवाना किया गया। जिसे जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र कुल्हरी ने हरी झंडी दिखाई। जिला उप सचिव अरविंद गढ़वाल ने यात्रा व नहर आंदोलन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आंदोलन को हल्के में लेकर यमुना नहर के फैसले को लागू नहीं किया जा रहा। ऐसे में आंदोलन को तेज किया जा रहा है। आंदोलन को दो जनवरी 2025 को 365 दिन पूर्ण होने पर जनसभा होगी। जिसके लिए गांव-ढाणियों में यात्रा के माध्यम से न्यौता दिया जाएगा। धरने में नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, सुनीता साईंपंवार, सतपाल चाहर, बजरंगलाल, सुनील सोमरा, सौरभ सैनी, करण कटारिया, जयसिंह, कै.प्रेमसिंह, कर्णसिंह यादव, राजेंद्र सिंह, महेश चाहर, राजेश चाहर, प्रभुराम सैनी, राजवीर सिंह, धर्मपाल, बनवारीलाल चाहर, अनिल कुमार आदि शामिल हुए