हादसे में घायल युवक की मौत:सात दिन बाद जयपुर के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा
हादसे में घायल युवक की मौत:सात दिन बाद जयपुर के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा
उदयपुरवाटी : मनकसास गौशाला के पास 8 दिसंबर को पिकअप और बाइक की भीषण दुर्घटना में घायल युवक महेश कुमार गुर्जर (31) ने इलाज के दौरान रविवार सुबह दम तोड़ दिया। SHO राजेश चौधरी ने बताया कि महेश कुमार गुर्जर निवासी छापोली हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे पहले उदयपुरवाटी सीएससी लाया गया और फिर गंभीर हालत में सीकर रेफर कर दिया गया। स्थिति नाजुक होने के कारण उसे जयपुर रेफर किया गया था, लेकिन परिजनों ने उसे रास्ते में चौमूं के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम में एक घंटा देरी हुई क्योंकि रविवार होने के कारण स्वीपर का इंतजार करना पड़ा। शव को पहले उदयपुरवाटी सीएससी स्थित मॉर्च्युरी में रखा गया था।
महेश कुमार के चाचा ईश्वरी लाल गुर्जर ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज करवाया है। मृतक के परिजनों के अनुसार महेश कुमार मजदूरी करता था और उसका 2 साल का एक बेटा है।