[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में मनाया जाएगा विरासत दिवस:समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, भव्य झांकियां सजाई जाएगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में मनाया जाएगा विरासत दिवस:समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, भव्य झांकियां सजाई जाएगी

खेतड़ी में मनाया जाएगा विरासत दिवस:समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, भव्य झांकियां सजाई जाएगी

खेतड़ी : खेतड़ी के अजीत विवेक संग्रहालय परिसर में रविवार को विरासत दिवस की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। रामकृष्ण मिशन सचिव स्वामी आत्मनिष्ठा नंद महाराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी समय में भव्य झांकियां व दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

मिशन सचिव स्वामी आत्मनिष्ठा नंद महाराज ने बताया -स्वामी विवेकानंद के खेतड़ी में आने के खेतड़ी विरासत दिवस समारोह आयोजन किया जाता है। स्वामी विवेकानंद व देश को सनातन धर्म की अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने में खेतड़ी विरासत ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। नरेश अजीत सिंह के सहयोग से स्वामी विवेकानंद 1893 में शिकागो धर्म सम्मेलन में पहुंचे थे, जहां उन्होंने सनातन धर्म संस्कृति का परचम लहराते हुए देश को विश्व में विख्यात कर दिया था। राजा अजीत सिंह व स्वामी विवेकानंद की गहरी मित्रता के चलते खेतड़ी को अलग पहचान मिल पाई थी, जिसकी बदौलत खेतड़ी आज भी दो महान विभूतियों की दोस्ती ओर उनकी यादों को चिरस्थाई बनाने के लिए इस प्रकार के ऐतिहासिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

उन्होंने बताया-विरासत दिवस समारोह को और भावी बनाने के लिए सुझाव दिए गए, जिसके अंदर कार्यक्रम को दो दिनों का करने, क्षेत्र के सभी प्रवासी, सरकारी अधिकारियों को निमंत्रण देने, कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, भव्य झांकियो के काफिले में ऊंट घोड़े जोड़ने, समारोह की व्यवस्था के लिए वॉलंटियर की संख्या बढ़ाने पर चर्चा की गई।

खेतड़ी में विरासत दिवस पर होने वाले कार्यक्रम भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने में अपनी अलग पहचान रखते हैं। वहीं क्षेत्र की जनता को भी धर्म व संस्कृति के प्रति आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। बैठक में समारोह को हर्षोल्लास व भव्यता से मनाने का निर्णय हुआ।

इस मौके पर स्वामी योगयुक्तानंद महाराज, प्रशांत आनंद महाराज, शुभकामनाएं महाराज, पार्षद लीलाधर सैनी, पार्षद राहुल सैनी, निर्भय राम शास्त्री, विमल सैनी, प्रदीप सरोलिया, डॉ राघवेंद्र पाल, गोपाल सैनी, राजेंद्र यादव, कालीचरण गुप्ता, ज्योति भारद्वाज, सुधा सुरोलिया, रानी सरकार, शशि सैनी, जितेंद्र जांगिड़, कृष्णा कुमावत, तरुण खींची सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles