युवाओं ने गाडराटा से लेकर पपूरना तक तिरंगा रैली निकाली
सीआरपीएफ हैड कांस्टेबल का निधन, पपूरना में सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार
खेतड़ी : पपुरना गांव में शनिवार शाम सीआरपीएफ के हवलदार विशम्भर दयाल बबेरवाल (41) पुत्र भाता राम बबेरवाल का पूर्ण ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया। हवलदार बबेरवाल की शव के साथ आए सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट जय सिंह ने बताया कि हवलदार विशम्भर दयाल बबेरवाल सीआरपीएफ की 70 वीं बटालियन नई दिल्ली में तैनात थे। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे । शुक्रवार को जयपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनकी पार्थिव देह को जयपुर से आई 83 आरएएफ की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। हवलदार बबेरवाल की पार्थिव देह को उनके पुत्र ऋषि बबेरवाल ने मुखाग्नि दी।
इस मौके पर सहायक कमांडेंट जय सिंह ने उनके पुत्र ऋषि बबेरवाल को तिरंगा भेंट किया तो हर किसी की आंखें नम हो उठी। उनकी पार्थिव देह शाम जब जयपुर से पपुरना पहुंची तो घर में कोहराम मच गया ।उनकी पत्नी सरोज देवी, माता सुरगी देवी, पिता भाताराम व बेटी ऋतु का रो-रो कर बुरा हाल था। हवलदार बबेरवाल की पार्थिव देह पर खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, सहायक कमांडेंट जय सिंह, उपाधीक्षक जुल्फिकार अली, थानाधिकारी खेतड़ी भंवरलाल कुमावत, थानाधिकारी बबाई सरदारमल यादव आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर, संजय देव गुर्जर, बबलू अवाना, बलदेव राम, दुर्गा प्रसाद बबेरवाल, बबलू बबेरवाल, कैलाश बबेरवाल, हर्मेन्द्र चनानिया, गोकुल मेहरड़ा, सुशील घुमरिया, निरंजन लाल सैनी आदि लोग मौजूद थे।