नगर परिषद ने लगाया घुमंतू जनजाति शिविर:जाति प्रमाण-पत्र बनाने के कार्य किए, आयुक्त बोले- मकान देने के लिए चिन्हित कर रहे
नगर परिषद ने लगाया घुमंतू जनजाति शिविर:जाति प्रमाण-पत्र बनाने के कार्य किए, आयुक्त बोले- मकान देने के लिए चिन्हित कर रहे
सीकर : राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का घुमंतू जनजाति के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलवाने के लिए सीकर में विभागीय स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि घुमंतू जनजाति के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।
कच्ची बस्ती में शिविर का आयोजन
इसी के तहत सीकर नगर परिषद द्वारा बस डिपो के पास स्थित कच्ची बस्ती में शिविर का आयोजन किया गया। नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया- राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का घुमंतू परिवारों के वंचित लोगो को एक ही जगह लाभ मिल सके इसके लिए शिविर लगाया गया। शिविर में घुमंतू जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य विभाग, स्वास्थ व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेवाएं दी।
वार्ड वाइज कैंप लगाए
आयुक्त ने बताया- नगर परिषद सीकर द्वारा वार्ड वाइज कैंप लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत किराए पर रह रहे लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है ताकि आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा। मुख्य सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भंवरलाल गुर्जर ने बताया- कैंप में तहसीलदार द्वारा मौके पर 70 से अधिक लोगों को घुमंतू जाती प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस दौरान नगर परिषद कनिष्ट अभियंता निधि चौधरी व अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।