सीकर जिला प्रॉपर्टी व्यापार संघ की टीम गठित: जनप्रतिनिधि बोले-सीकर आर्थिक और सामाजिक रूप से आगे बढ़े
सीकर जिला प्रॉपर्टी व्यापार संघ की टीम गठित: जनप्रतिनिधि बोले-सीकर आर्थिक और सामाजिक रूप से आगे बढ़े

सीकर : सीकर में नेहरू पार्क रोड पर गोपीनाथ गौशाला समिति और सीकर जिला प्रॉपर्टी व्यापार संघ द्वारा जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सभापति जीवण खां के 10 साल तक सभापति रहने पर उन्हें भी सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान सीकर जिला प्रॉपर्टी व्यापार संघ की टीम का गठन भी किया गया। इस कार्यक्रम में संत चंद्रमा दास, खंडेला विधायक सुभाष मील, शहर विधायक राजेंद्र पारीक, धोद विधायक गोरधन वर्मा,नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला सभापति जीवण खां, उपसभापति अशोक चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान शहर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि सीकर जिला प्रॉपर्टी व्यापार संघ समाजसेवा के मामले में भी हमेशा आगे रहता है। कोरोनाकाल के दौरान भी यहां के प्रॉपर्टी डीलर्स ने पीड़ित मानवता की काफी सेवा की। भविष्य में भी यह सिलसिला लगातार जारी रहना चाहिए। धोद विधायक गोर्वधन वर्मा ने कहा कि आने वाले समय में सीकर में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। खंडेला विधायक सुभाष मील ने कहा कि सीकर के विकास के लिए हम सभी प्रतिबद्ध है एक विजन के साथ आगे बढ़ना चाहिए। नगर परिषद सभापति जीवण खां ने कहा कि वर्तमान में एजुकेशन सिटी के रूप में सीकर की पहचान बन चुकी है। इस सीकर में अब डेवलपमेंट भी तेजी से हो रहा है। सीकर की तस्वीर बदलती जा रही है। इसमें प्रॉपर्टी डीलर भी सहयोगी है। कार्यक्रम में सीकर जिला प्रॉपर्टी व्यापार संघ के अनुभव जैन ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों को धन्यवाद व्यापित करते हुए कहा कि अब पूरी टीम का गठन हो चुका है। पूरे सीकर को एक साथ लेकर और स्वच्छ वातावरण के साथ सीकर आगे बढ़ेगा। वहीं संघ के कार्य अध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि सीकर को विकसित बनाने में सीकर जिला प्रॉपर्टी व्यापार संघ अपनी भूमिका निभाएगा।