ग्राम पंचायत धर्मशाला को एक और ऐतिहासिक सौगात
ग्राम पंचायत धर्मशाला को एक और ऐतिहासिक सौगात
![](https://janmanasshekhawati.com/wp-content/uploads/2024/12/235fb8ac-b8ac-411d-ad90-4549eb9c7c93-e1734187795374.jpg?v=1734187784)
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी
बेरी : आज ग्राम पंचायत धर्मशाला के राजस्व ग्राम बालाजी का नाडा में नवीन आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सीडीपीओ रमेश जी रहे , गांव के प्रमुख व्यक्ति तथा स्थानीय विद्यालय के कर्मचारी व बच्चे व गांव की महिलाओं की उपस्थिति भी इस कार्यक्रम में रहीं। नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खुलने पर पूरे ग्राम व वह राजस्व गांव बालाजी के नाडा में खुशी का माहौल रहा स्थानीय लोगों व सभी ने अच्छा कार्य बताया।