अटल नें जिन सपनों के साथ हिंदुस्तान स्काउट गाइड की स्थापना की थी उनको पूरा करेंगे : भाम्बू
अटल नें जिन सपनों के साथ हिंदुस्तान स्काउट गाइड की स्थापना की थी उनको पूरा करेंगे : भाम्बू
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय झुंझुनूं के जिला कार्यालय का उद्घाटन आज जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र भांबू, अध्यक्षता हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला संरक्षक एवं जिला कलेक्टर रामावतार मीणा एवं विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनोज ढाका, जिला साक्षरता अधिकारी योगेंद्र सैनी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक उम्मेद सिंह महला व रविंद्र कृष्णनिया, जिला महामंत्री भाजपा सरजीत चौधरी, कृष्ण गावड़िया, महेश जीनगर, जिला सचिव रामनिवास झाझडिया, अरुण कस्वा मौजूद थे।
मुख्य अतिथि राजेंद्र भाम्बू ने बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड की स्थापना हमारे आदर्श पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भारतीय संस्कृति को स्काउटिंग के माध्यम से जिंदा रखनें एवं नई पीढ़ी में स्थानांतरित करने के जिस सपने को लेकर को लेकर कि थी हम सब का कर्तव्य है कि उन सपनों को हम पूरा करें।
हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला संरक्षक जिला कलेक्टर रामावतार मीणा नें बोलते हुए कहा कि यह नन्हे मुन्ने देश के भविष्य स्काउट एंड गाइड को स्काउट गाइड के प्रशिक्षण में मिलने वाले मानवीय कर्तव्यों को व्यवहारिक जीवन में उतारने की आवश्यकता है अगर स्काउट और गाइड स्काउट गाइड के प्रशिक्षण को अपने जीवन में उतरता है तो उसमें निश्चित तौर पर देश प्रेम एवं मानवता का विकास होता है।
स्वागत भाषण जिला आयुक्त रोवर उम्मेद सिंह महला नें दिया। जिला ऑर्गेनाइजर प्रदीप ईशरवाल नें आये हुये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विजय हिंद जालमपुरिया ने किया।
इस अवसर पर जवाहर डूडी,करणीराम भारू,कैलाश डूडी, अमरचंद,राकेश डूडी, मीरा इशरवाल, पिंकू, अजय कुमार, लालचंद सैनी, रामेश सैनी, आशीष, खुशबू, रवी, स्नेहा जांगिड़, जितेंद्र, महेश,कोमल सैनी, तमन्ना कुमावत, रोशन कुमारी, निकिता, खुशबू सैनी,अंकिता सैनी, मनीष शर्मा, आदित्य मीणा, योगेश सैनी, रवि मीणा, पंकज सैनी, मोहम्मद आवेश सहित बड़ी संख्या में रोवर और रेंजर्स मौजूद थे।