जयपुर में आयोजित होने वाली जन सभा के संदर्भ में भाजपा की चूरू में हुई बैठक
जयपुर में आयोजित होने वाली जन सभा के संदर्भ में भाजपा की चूरू में हुई बैठक
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर आगामी 17 दिसम्बर को राज्य सरकार की एक वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा के संदर्भ में आज पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के चूरू आवास पर विधायक हरलाल सहारण की अध्यक्षता में देहात मण्डल के कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुऐ विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि 17 दिसम्बर को हम सब के लिए गर्व का विषय हैं कि विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान की धरा पर पधार रहे है। उनके आगमन पर हम ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्र मे पहुंचे।उन्होने देहात के सभी मण्डल अध्यक्षो, सरंपचो व पार्टी पदाधिकारियों से अपील की कि वे इस संदर्भ में कार्यकर्ताओ की बैठक कर लोगों को इस कार्यक्रम में उपस्थिती हेतू प्रेरित करे उन्होने प्रत्येक पंचायत से अधिकाधिक लोगो को जयपुर चलने के लिए प्रेरित करने का आव्हान किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओ ने विधायक हरलाल सहारण को विश्वास दिलाया कि हम ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओ के साथ कार्यक्रम में पहुचेगे। इस अवसर पर प्रधान दीपचन्द राहड़, विधायक संयोजक पदमसिंह राठौड़, उपजिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, पूर्व प्रधान विक्रम सिंह कोटवाद, मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार कस्वां, करणीसिंह निर्बाण, विधाधर शर्मा, राकेश तालणिया, पवन यादव, जिला परिषद सदस्य सम्पत सिह राठौड़, मण्डल महामंत्री सुनील ढाका, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीत मेघवाल, क्रय विक्रय समिति के चेयरमेन बजरंग कस्वां, नारायण बेनीवाल सहित अनेक देहात के सरंपच व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।