रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर सुराणा को बताई समस्या, सवेरे मिली ट्राई साईकिल
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले के दूधवामीठा में रात्रि चौपाल में सुने आमजन के अभाव -अभियोग, अधिकारियों को दिए निर्देश, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, तहसीलदार अशोक गोरा सहित अधिकारी रहे मौजूद
चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को जिले के दूधवामीठा में रात्रि चौपाल में आमजन के अभाव-अभियोग सुने। रात्रि चौपाल में गांव की ही दोनों पैरों से दिव्यांग स्वरूप पुत्री हीरालाल ने चलने-फिरने में असमर्थता की जानकारी देते हुए राज्य सरकार की विशेष योग्यजनों के संचालित योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु प्रार्थना-पत्र दिया। जिला कलक्टर ने स्वरूप की समस्या को धैर्यपूर्वक सुनते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अधिकारी से तुरंत बात की और शनिवार को सवेरा होते ही स्वरूप को जिला मुख्यालय पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय में ट्राई साईकिल दी गई।
शनिवार को स्वरूप को ट्राई साईकिल मिलने पर स्वरूप ने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर स्वरूप के पिता हीरालाल व परिवार के सदस्य, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, विभाग उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह, बीएसएसओ रघुवीर सिंह सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर ने स्वरूप को कंबल भेंट किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आत्मकथा ‘सत्य के प्रयोग‘ पुस्तक भेंट की। रात्रि चौपाल में जनसुनवाई करते हुए जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता से निस्तारित करें। आमजन की शिकायतों को सुनें और त्वरित निस्तारण करें ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निस्तारण में संतुष्टि स्तर का ध्यान रखें तथा प्रयास करें कि बेहतरीन सुविधाओं का लाभ आमजन को मिले।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने वार्ड संख्या 1 से 4 में वॉल खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति की समस्या बताई, जिस पर जिला कलक्टर ने पीएचईडी अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इसी के साथ ग्रामीणों ने क्रय-विक्रय सहकारी समिति निर्माण व अध्यक्ष की नियुक्ति करने, उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माण करवाने, गांव से रोडवेज बस की मांग, डाकघर से संबंधित समस्या सहित बिजली, पानी व शिक्षा से संबंधित कुल 17 समस्याएं रखीं, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देशों की समुचित पालना करवाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस दौरान तहसीलदार अशोक गोरा, बीडीओ महेन्द्र भार्गव, सरपंच रणजीत, बीसीएमओ डॉ जगदीश भाटी, सीडीपीओ शिवराज सिंह, पीएचईडी एक्सईएन प्रेम कुमार, डिस्कॉम एईएन मुकेश देवड़ा, सानिवि एईएन चंचल, निजी सहायक सुरेश कुमार, कनिष्ठ सहायक प्रविन्द्र, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश, पोस्टमैन अशोक, कृषि विभाग से संजय पाल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।