एडवोकेट डॉ उमराव सिंह यादव भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित
एडवोकेट डॉ उमराव सिंह यादव भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : शेखावाटी के जाने-माने एडवोकेट डॉ उमराव सिंह यादव निवासी निहालोठ हाल प्रवासी जयपुर को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए आयुष अंतिमा समाचार पत्र जयपुर ने उन्हें भारत गौरव सम्मान 2024 के अवार्ड से सम्मानित किया है डॉ उमराव सिंह यादव पिछले 40 साल से एडवोकेट के रूप में तथा इनकम टैक्स सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे हैं तथा उन्होंने समाज सेवा के माध्यम से अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं । वह पिछले 2 साल से अपने पूज्य पिता की पुण्य स्मृति में ब्लड डोनेट कैंप व आंखों की जांच व आंखों का ऑपरेशन शिविर भी लगाते हैं तथा समाज सेवा में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। उनकी समाज सेवा में सक्रिय भूमिका को देखते हुए आयुष अंतिमा समाचार पत्र के प्रधान संपादक राम इंदौरिया ने उन्हें भारत गौरव सम्मान 2024 से नवाजा है उन्हें सम्मान मिलने पर हरफूल सिंह यादव सीनियर RAS, रामानंद शर्मा पत्रकार महिपाल सिंह यादव, राम चंद्र यादव एडवोकेट, कैलाश चंद यादव रिटायर्ड प्रधानाध्यापक, विष्णु भारद्वाज एडवोकेट ज्ञानवती यादव, रामवतार यादव, संदीप यादव, चेतन यादव, रीना यादव, मनोहर यादव रवि वर्मा अध्यापक, शेर सिंह यादव उग्रसेन यादव एडवोकेट सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।