अलसीसर ब्लॉक में शुरू हुई पांच आंगनबाडी
अलसीसर ब्लॉक में शुरू हुई पांच आंगनबाडी
झुंझुनूं : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शनिवार को जिले के अलसीसर ब्लॉक में 5 नई आंगनवाड़ी केंद्रों का शुभारंभ हुआ। इन आंगनबाड़ी केंद्रों का शुभारंभ बच्चों के प्रवेश उत्सव के साथ किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी अमिता गेट ने बताया कि बजट घोषणा के अंतर्गत स्वीकृत हुए आंगनबाड़ी केंद्र घासीराम का बास, नाथपुरा, गूगन की ढाणी ,मुखा का बास और भूदा का बास मे बच्चों का प्रवेश उत्सव करवा कर केंद्र का शुभारंभ किया गया। आंगनबाड़ी केदो पर शाला पूर्व शिक्षा, सामुदायिक विकास कार्यक्रम, पोषाहार वितरण, वृद्धि निगरानी, जैसी सेवाएं निर्मित रूप से दी जाएंगी। आंगनबाड़ी केदो पर नियमित रूप से सेवाएं प्रदान करने व उनकी नियमित सुपरविजन के लिए भारती ढाका, नीरज शर्मा, दीपिका, अंजू व उषा कुलहरी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।