[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला स्टेडियम कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में भामाशाह ने सहयोग राशि 50,000 रु प्रदान की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला स्टेडियम कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में भामाशाह ने सहयोग राशि 50,000 रु प्रदान की

जिला स्टेडियम कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में भामाशाह ने सहयोग राशि 50,000 रु प्रदान की

खेतड़ी : केसरी जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन गजानन्द मोदी सी सै स्कूल नीमकाथाना में हुआ। इसमें शरद मेहरा जिला कलेक्टर नीमकाथाना मुख्य अतिथि रहे व विशिष्ट अतिथि भगीरथ साख अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना, डॉ अमित मेहरड़ा सचिव खेतडी विकास समिति, राधेश्याम योगी जिला शिक्षा अधिकारी नीमकाथाना व पीटू सेन निजी सहायक जिला कलेक्टर रहें । इस प्रतियोगिता में अलग-अलग वजन समूह से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया व डॉ अमित मेहरड़ा ने समिति द्वारा 50,000 रु की सहयोग राशि कार्यक्रम सयोजक सरिता चौधरी को प्रोत्साहन हेतु दी । इसके अंतर्गत शरद मेहरा ने कहा कि अगर इस तरह से भामाशाह आगे आते रहे तो जिले में ओर अधिक खेलो के आयोजन करवाये जा सकेंगे । इस कार्यक्रम में डॉ मोहित सक्सेना, इंद्राज सैनी, फूलचंद, आदि गणमान्य लोग व प्रतिभागी मोजुद रहे ।

Related Articles