श्रीगायत्री स्कूल में करवाया योगाभ्यास
श्रीगायत्री स्कूल में करवाया योगाभ्यास

साँखूफोर्ट : श्रीगायत्री विद्या मंदिर में संस्था प्रधान बृजमोहन कारगवाल की अध्यक्षता में आयुष योग प्रशिक्षक योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को योगासनों प्राणायाम शुक्ष्म यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाते हुए योग महत्ता की योग गीतिका प्रस्तुत कर स्वस्थ जीवन की लिए योग की वैज्ञानिकता प्रासांगिकता व प्रमाणिकता पर बल दिया।
संस्था प्रधान कारगवाल ने नियमित योगमय दिनचर्या अपनाने का आह्वान करते हुए आभार व्यक्त किया। योग सत्र में ललित शर्मा,धन्नाराम प्रजापत,ऋतू योगी,मीना प्रजापति, वीरेंद्र सिंह आदि शिक्षकों सहित विद्यार्थियों को योग संदेश,वैदिक संसार,गीता दैननंदिनी,अखंड ज्योति,युग निर्माण, पाथेय कण,स्वधर्म संदेश आदि साहित्य प्रदान किया। सभी ने एकता अखंडता का संकल्प लिया व जयघोष लगाए।